आजमगढ़: शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस

Youth India Times
By -
0

आधे दर्जन जगहों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप
रिपोर्ट-आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ़। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जीयनपुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सगड़ी गौरव शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को देर शाम आधे दर्जन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा लेकिन इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु गौरव शर्मा, पुलिस उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को देर शाम लाटघाट, पांडेयपूरा लुचूई, खाड और चौको खुर्द में अवैध शराब के धंधे में लिप्त रहे कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घरों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान न तो अवैध शराब बरामद हुई और न ही शराब बनाने के उपकरण।
क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु गौरव शर्मा ने बताया कि शराब के धंधे में अवैध रूप से लिप्त लोगों के खिलाफ पूर्व में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि उनकी वर्तमान क्रियाकलाप की जानकारी हो सके। अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)