आजमगढ़: डेढ़ साल के अंदर रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी-निरहुआ

Youth India Times
By -
0

निरीक्षण के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों का फिर से होगा संचालन
सपा को लिया निशाने पर कहा गुंडों माफियाओं की पार्टी
आजमगढ़। आजमगढ़ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर पूर्वाेत्तर रेलवे के एडीआरएम राहुल श्रीवास्तव के साथ मीटिंग करके रेलवे स्टेशन की समस्याओं और विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद निरहुआ ने कहा कि आज एडीआरएम से रेलवे स्टेशन में जो समस्याएं थी उनको दूर करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही आजमगढ़ को गोरखपुर और बनारस से जोड़ने का प्रस्ताव उन्होंने रेल मंत्री को दिया था इस विषय पर भी चर्चा की गई। कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से चलाने पर बातचीत की गई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के विस्तारीकरण किया जाना है और एक नया प्लेटफार्म नंबर 4 बनेगा। रेलवे स्टेशन पर शौचालय की सुविधा ठीक करने का भी भरोसा जताया। इन सभी विषयों पर चर्चा की गई है।
सांसद निरहुआ ने दावा किया कि एक से डेढ़ साल के अंदर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। वही हाल ही में अखिलेश यादव के आजमगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात पर कटाक्ष किया। निरहुआ ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों माफियाओं की पार्टी है तो गुंडे माफियाओं से नहीं मिलेंगे तो और क्या काम है उनके पास। उन्होंने कहा कि इसीलिए जनता उबकर उनको सांसद बनाई है क्योंकि इससे पहले जो भी सरकार की योजनाएं होती थी वह सपा के गुंडा माफिया आपस में ही बांट लेते थे। आम जनता कितने दिनों तक बर्दाश्त करेगी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी ऐसे लोगों को छोड़ने वाले नहीं हैं। जो गुंडागर्दी और माफिया गर्दी में संलिप्त रहते हैं बुलडोजर से उनके घरों को गिराने का काम किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)