आजमगढ़-मऊ कार्यक्रम के बीच दिल्ली बुलाये गये मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जानिए मामला

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़/लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है इसको लेकर लखनऊ से दिल्ली तक कई दिनों तक बैठकों का दौर भी चला है। वहीं अब चर्चा जोरों पर है कि भूपेंद्र चौधरी यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं। बता दें इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संगठन सरकार से बड़ा है के ट्वीट के बाद उनके नाम की चर्चा होने लगी थी। मिल रही जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार 2.0 में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाया गया है। भूपेंद्र चौधरी आजमगढ़-मऊ का कार्यक्रम बीच में छोड़कर दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। इसलिये प्रदेश अध्यक्ष के लिये उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है। बस बीजेपी आलाकमान की मुहर लगना बाकी रह गई है। वहीं, सूत्रों की मानें तो, बीजेपी आलाकमान यूपी सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी के नाम की घोषणा किसी भी वक्त कर सकता है। दरअसल, पश्चिमी यूपी से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र चौधरी की पहचान जाट नेता के रूप में होती है। इस नाते उनकी पश्चिमी यूपी और जाट वोटरों में मजबूत पकड़ भी है। वहीं बताया जाता है कि किसान आंदोलन के बाद भी पश्चिमी यूपी में बीजेपी को अनुमान से ज्यादा सीटें मिलना कहीं ना कही भूपेंद्र चौधरी का ही असर है जिसका उन्हें ईनाम भी मिला है। यूपी की सत्ता में वापसी के बाद भूपेंद्र चौधरी को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वह दूसरी बार योगी सरकार में मंत्री बने हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तलाश कई महीनों से चल रही है इस रेस में बीजेपी के जिन नेताओं का नाम तेजी से चल रहा है। उनमें योगी सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी का नाम सबसे ऊपर है। वही इस रेस में मौजूदा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का दावा भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रबल माना जा रहा है। कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के लिए तेजी से चल रहा है। दलित वर्ग से सांसद रमाशंकर कठेरिया तथा विनोद सोनकर के नाम भी समय समय पर चलते रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)