आजमगढ़: हत्या प्रयास के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज एवं रौनापार थाने की पुलिस ने रविवार को हत्या प्रयास के मामलों में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जमीन पड़री ग्राम निवासी विमला देवी पत्नी शिवचरन ने बीते 23 मार्च को गांव के अमित कुमार उर्फ नोजिल पुत्र फागू के खिलाफ पति पर प्राणघातक हमला करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट कराया। रविवार को दिन में जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अमित उर्फ नोजिल शहर के भंवरनाथ मंदिर के समीप कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने दिन के करीब 12 बजे भंवरनाथ चौराहे पर छापेमारी कर वहां मौजूद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में रौनापार थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह इस्माइलपुर ढाले के समय हत्या प्रयास के मामले में आरोपित रजनीश पुत्र राम आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी आराजी नौबरार करखिया किता-प्रथम (निबियहवा) गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में आरोपी के गांव के रहने वाले सरवन यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव ने सगे भाई लक्ष्मण यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना बीते 17 मार्च की रात बताई गई है। पुलिस ने रविवार कि सुबह हत्या प्रयास के मामले में आरोपित रजनीश उर्फ रामआशीष यादव को क्षेत्र के इस्माइलपुर ढाले के समीप गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)