आजमगढ़: डाक्टर की लापरवाही ने छीनी बच्चे के आंख की रोशनी

Youth India Times
By -
0

पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन
आजमगढ़। अपने बच्चे की आंखों की रोशनी चले जाने से निराश पिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार मनोज पुत्र स्व0 राजेंद्र ग्राम कोहली बुजुर्ग, थाना कंधरापुर, जिला आजमगढ़ का निवासी है। उसका लड़का सौरभ उम्र 8 साल को आंख लाल होने के कारण उसे लेकर इलाज हेतु नया चौक बिलरियागंज, आजमगढ़ स्थित अस्पताल पर ले गया। 22 अगस्त को उक्त अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर द्वारा प्रार्थी के लड़के को आंख में डालने व खाने की दवा दी। घर लेकर बच्चे को आने पर ड्रॉप आंख में डालने पर सौरभ के आंख में तेज दर्द होने लगी तथा बच्चा दर्द व पीड़ा से कराहने लगा। प्रार्थी अपने लड़के सौरभ को लेकर पुनः डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर आलम ने कहा परेशान मत हो कहीं जाने की जरूरत नहीं है ठीक हो जायेगा, पुनः दवा देकर भेज दिया गया। उस दवा को डालने के बाद आँख में से सफ़ेद-सफ़ेद पदार्थ निकलने लगा तो पुनः लेकर जाने पर डॉक्टर कुछ नहीं बोल रहे थे मैं जिला अस्पताल ले गया तो डॉक्टर ने कहा इसकी आँख ख़राब हो गयी है इसका कोई इलाज नहीं है। आँख निकाल कर पत्थर की लगवानी पड़ेगी, फिर डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन में पीड़ित ने बताया कि उक्त अस्पताल के डॉक्टर की घोर लापरवाही एवं अनियमितता बस मेरे बच्चे का जीवन बर्बाद हो गया। डॉक्टर के विरुद्ध घोर लापरवाही एवं असावधानी तथा उपेक्षा पूर्वक इलाज करने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाय। पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)