आजमगढ़: घर से लापता किशोरी का पोखरी में मिला शव

Youth India Times
By -
0

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन, कई थानों की फोर्स तैनात
पुलिस ने एक लड़की सहित तीन लोगों को लिया हिरासत में, घटनास्थल से बाइक बरामद
रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिन्दवल (लोहसरवा) गांव में बीती रात करीब 9.30 बजे 14 वर्षीय लापता किशोरी का शव पोखरी में उतराया हुआ मिला। शव मिलने की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों समेत पूरे पुलिस फोर्स का घेराव कर लिया। काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही।

बता दें कि यह छात्रा शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे के करीब घर से गायब हुई थी। परिजनों ने बताया कि जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। गांव के उतरी दिशा में झुरी की बौलिया पोखरी (मछली पालन वाली पोखरी) में लगभग 9.30 बजे पहुंचे तो वहां पोखरी में उक्त छात्रा का शव उतराया हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य सहित अन्य थानों की फोर्स पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव की एक लड़की ने लड़की को फोन कर बुलाया और साथ ले गयी। घटनास्थल पर एक बाईक भी मिली। पुलिस ने उक्त लड़की सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आज सुबह लगभग 9 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। एडिशनल एसपी देहात के नेतृत्व में घटना का अनावरण करने के लिए टीम गठित किया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)