आजमगढ़: यात्रा निकाल सपा बताएगी सरकार की खामियां-संग्राम

Youth India Times
By -
0

सरकार को विकास से कुछ लेना-देना नहीं-चंद्रशेखर

रिपोर्ट-शिव शंकर
आजमगढ़। सपा कार्यालय में रविवार को हुई बैठक में नौ अगस्त क्रांति दिवस पर पदयात्रा निकाल सरकार की खामियां बताने का निर्णय लिया गया। क्षेत्रीय विधायक डा. संग्राम यादव ने कहा कि देश उस दौर से गुजर रहा है जिसकी परिकल्पना हमारे क्रांतिकारियों ने कभी नहीं की थी। सरकार जाति-धर्म के नाम पर देश को बांट रही है। अपने कार्यालय में तिरंगा न लगाने वालेे तिरंगा रैली निकाल रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है। युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है, सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री को गोरखपुर से फुर्सत नहीं है। ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि सरकार को विकास से कुछ लेना-देना नहीं है। आज तिरंगे का जो स्वरूप है उसे लाखों कुर्बानियां देकर हमने प्राप्त की है। भाजपा उस पर भी राजनीति कर रही है। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल ने की। शीतला निषाद, चंद्रजीत यादव, डा. नरेंद्र नाथ यादव, घनानंद गिरी, कमला यादव, सचिन जायसवाल, प्रदीप सोनी आदि थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)