आजमगढ़: सरकार शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए संकल्पित-मोहम्मद जैद

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अंजनी राय
आजमगढ़। लालगंज विकास खंड क्षेत्र में रविवार को कोविड मुफ्त प्रिकॉशन डोज टीकाकरण महा अभियान का देवगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा लालगंज के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जैद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। यही वजह है कि हर स्थान पर टीकाकरण महा अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है ताकि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा सरकार सभी के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सजग है और सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है। इस मौके पर अधीक्षक डॉ प्रेषक द्विवेदी, चिकित्साधिकारी डॉ विजय शंकर, फार्मेसिस्ट रामाशंकर, वार्ड बॉय राजकुमार ऐसी सुधाकर एएनएम रीता देवी सी एच ओ आकांक्षा गुप्ता लैब असिस्टेंट दिनेश कुमार तथा प्रवीण मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


इसी प्रकार लालगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में सीएचसी अधीक्षक ङाक्टर वीके सिंह, डाक्टर विशाल राय, मलेरिया स्पेक्ट्रर लालमन यादव, हरिशंकर राय, अभिनव सिंह, डाक्टर ज्ञानेंद्र राय, एएनएम साधना, अखंड राय, प्रेम शीला काफी संख्या में उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात अमृत महोत्सव के तहत बूस्टर डोज विशेष अभियान का भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, सर्वेश राय, आदर्श राय, विशाल राय शिवसागर पूर्व उप चेयरमैन, रजनीश जायसवाल, संजय जायसवाल, आनंद राय, हर्षवर्धन सिंह, हरीशचंद्र सिंह उर्फ राजा साहब, नंदन जायसवाल, अखंड, विशाल राय, सत्यम राय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)