आजमगढ़: शिविर में उपकरणों के लिए हुआ दिव्यांगों का पंजीकरण

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तत्वावधान में बुधवार को फूलपुर ब्लाक मुख्यलय पर शिविर लगाया गया। इस दौरान उपकरणों के लिए पंजीकरण किया गया। इसमे 95 उपकरणों से संबंधित पंजीकरण हुए। 60 विकलांग उपकरण संबंधित पंजीकरण किए गए। साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के लिये 100से अधिक पंजीयन चश्मे व अन्य उपकरण के लिये किया गया। शिविर की देख रेख समाज कल्याण अधिकारी फूलपुर गौरव यादव व चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अज़ीम ने किया। डाक्टर राजीव दुबे, अमित कुमार, डाक्टर राकेश, डाक्टर हसनैन खां, विशाल मौर्य ने शिविर में आये लोगो का पंजीकारण किया। प्रधान उमाशंकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम में डाक्टर मोहम्मद अज़ीम ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि अब एक माह बाद लोगो को पंजीकरण के मुताबिक निःशुल्क ट्राई सायकिल, सीपी चेयर, जुता, कान मशीन, चश्मा आदि निशुल्क दिया जाएगा। इसके वितरण की जानकारी सार्वजनिक रूप से दी जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)