आजमगढ़: भारत विभाजन काल का विभत्स दृश्य देख छलक उठी हर आंखें

Youth India Times
By -
0

रोलर स्केटिंग करते बच्चों ने जगाई देशभक्ति की अलख
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के पूर्व संध्या पर रविवार को अवकाश के दिन भी मानो मां भारती का आंगन विविध फूलों से सज कर राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ अपने चरम पर पहुंच गया हो। एक तरफ जहां नील गगन में लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज अलग छटा बिखेर रहे थे वहीं भारत माता की जयकार और वंदेमातरम का उद्घोष चहुंओर गुंजायमान हो उठा था। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर शहर के जजी मैदान से प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों, स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही देश विभाजन के समय पाकिस्तान से पलायन कर चुके सिक्ख एवं सिन्धी परिवारों के सदस्य आकर्षण का केन्द्र रहे। मौन जुलूस कलेक्ट्रेट भवन पर विभाजन के समय अपनी शहादत देने वाले अंजान शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के बाद सम्पन्न हो गया।

कलेक्ट्रेट के भूतल पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी में देश के विभाजन का विभत्स दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं। देर शाम आयोजित इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनपदवासियों के लिए समर्पित देश की आजादी के बाद धर्म के नाम पर हुए कष्टकारी विभाजन के दौरान अपनों के हाथ यातना झेल चुके हजारों परिवारों की पीड़ा जैसे सिर पर गृहस्थी के सामान लादकर भागते परिवार, रेलवे स्टेशन पर पड़ी लाशों के ढेर, ट्रेनों में मवेशियों की तरह सबकुछ त्याग कर भाग रहे परिवारों को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है। विभाजन की विभिषिका के चित्र संग्रह को देख दर्शकों की आंखें नम हो जा रही थीं। इसी दौरान रोलर स्केटिंग की प्रेक्टिस करने वाले बच्चे भारत रक्षा दल के तत्वावधान में हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयघोष के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर राष्ट्र भक्ति का भाव भरा। वहीं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के साथ साइकिल यात्रा निकाल देशप्रेम की झलक दिखलाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)