आजमगढ़: संदिग्ध हाल में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर जख्मी

Youth India Times
By -
0

सत्रह दिन पूर्व गैंगस्टर के मामले में मिली थी जमानत
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। ईलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस घटना के पीछे छिपी सच्चाई को जानने के प्रयास में जुट गई है। हालांकि घायल व्यक्ति ने बाइक सवार बदमाशों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार अभी 17 दिन पूर्व वह गैंगस्टर के मामले में जमानत मिलने पर जेल से रिहा हुआ है।
बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी आद्या प्रसाद राजभर (40) पुत्र सतिराम शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे दवा लेने के लिए ठेकमा जा रहा था। आरोप है कि वह बड़ेपुर गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश तमंचे से उसे गोली मारकर फरार हो गए। गोली उसके बाएं हाथ में लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। उस रास्ते से गुजर रहे एक आटो चालक ने उसे जमीन पर गिरा देख रुका और उसके मोबाइल फोन से उसके रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी। गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल आद्या प्रसाद को स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा पर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पत्नी विद्या देवी के अनुसार बीते ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान गांव के ही कुछ लोगों से उसके पति का विवाद हो गया। उस दौरान बगल की रहने वाली एक महिला को गोली लग गई। इस मामले में आद्या प्रसाद समेत आठ लोग नामजद किए गए। जिसमें पांच आरोपी अभी जेल में बंद हैं तथा दो को अदालत से उनकी गिरफ्तारी पर स्थगनादेश मिला है। घायल आद्या को भी जेल भेज दिया गया था। कुछ माह पहले उसको जमानत मिली थी लेकिन पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया। 17 दिन पूर्व वह जमानत पर जेल से छूटा है। घायल की पत्नी का आरोप है कि विपक्षियों द्वारा पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उन्हीं लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि घायल पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)