आजमगढ़: कुंटू सिंह गैंग के तीन अपराधियों समेत सात की खुली हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जारी किया निगरानी का आदेश

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा भेजी गई आपराधिक जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक  माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू गिरोह के तीन सदस्यों समेत कुल सात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने एवं उनकी निगरानी का आदेश जारी कर दिया।

जिन अपराधियों के हिस्ट्रीशीटर खोली गई है उनमें उनमें कुंटू सिंह गिरोह के अबू राफे पुत्र अनवर, जाबिर पुत्र गुफरान तथा फरहान पुत्र आलमगीर तीनों जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अतरकच्छा ग्राम के निवासी बताए गए हैं। सभी के ऊपर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं लूट व छिनैती के लगभग डेढ़ दर्जन मामलों में संलिप्त फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बिलारमऊ निवासी अखिलेश पुत्र रामबहादुर यादव, सरायमीर कस्बा स्थित पुराना थाना क्षेत्र के निवासी एवं मारपीट व नकबजनी के मामले में कुख्यात नदीम अहमद पुत्र दोस्त मुहम्मद तथा इसी तरह के अपराध को अंजाम देने के मामले में कुख्यात अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फत्ते निवासी अंश उर्फ बबुआ पुत्र कामता प्रसाद सोनकर को भी शामिल किया गया है। इन दोनों अपराधियों पर जनपद के अलावा जौनपुर व गोरखपुर जिलों में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। अंश उर्फ बबुआ सोनकर शातिर लुटेरे सचिन उर्फ लालू यादव गैंग का सक्रिय सदस्य बताया गया है। इसी तरह शराब तस्करी के आधा दर्जन मामलों में संलिप्त जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुवारी नारायनपुर ग्राम निवासी विजय प्रताप सिंह पुत्र स्व० दयानंद सिंह की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन सभी की निगरानी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)