आजमगढ़ : एसडीएम से महिला की नोकझोंक, दी आत्मदाह की धमकी

Youth India Times
By -
0

महिला का पति गिरफ्तार, आबादी की जमीन पर रास्ता बनाने का मामला
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव में सोमवार की देर शाम आबादी की जमीन में रास्ता बनाए जाने के विवाद को सुलझाने के लिए एसडीएम फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे थे। इस दौरान उनकी महिला से नोकझोंक हो गई। इसके बाद महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर जला लेने की धमकी दी। जिससे आक्रोशित एसडीएम ने महिला के पति को गिरफ्तार करवा कर अहरौला थाने भेज दिया। रसूलपुर अहमद अली गांव में प्रधान द्वारा इंटरलाकिंग कर रास्ता बनवाया जा रहा है। जो गांव की आबादी से बाहर तक जा रही है। कमलेश के घर तक इंटरलाकिंग हो चुकी है। आगे का काम शुरू होने पर बीडीसी ने यह कहते हुए काम रूकवा दिया कि यह मेरी आबादी की जमीन है। जिसका मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। इस पर राजेश यादव के पड़ोसी कमलेश ने शिकायत अहरौला थाने पर किया। राजस्व का मामला होने के चलते थाने से प्रकरण एसडीएम के यहां पहुंचा। यह विवाद महीनों से चल रहा है। जिसको निपटाने के लिए एसडीएम ज्ञानचंद गुप्त सोमवार की शाम गांव में पहुंचे। प्रधान ने बताया कि उक्त स्थान पर दस साल पूर्व खंडजा ग्रामसभा द्वारा लगा था। जिसे बीडीसी राजेश यादव के परिवार के लोगों ने मिट्टी से ढ़क दिया है। इस पर एसडीएम ने खुदाई कराना शुरू किया तो घर की महिलाएं आगे आगई और एसडीएम से उलझ गई। इसी दौरान एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने व एसडीएम को फंसाने की धमकी दे दी। इसके बाद एसडीएम ने खुदाई का कार्य बंद करा दिया और पुलिस को बुलाकर बीडीसी राजेश यादव को गिरफ्तार करवा दिया। इस बाबत पूछने पर एसओ अहरौला राजेंद्र सिंह ने कहा कि गिरफ्तार युवक ने एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)