आजमगढ़: डीएम ने पूर्व प्रधान, सेक्रेटरी सहित तीन को भेजा नोटिस

Youth India Times
By -
0

विकास कार्य के नाम पर ग्राम पंचायत का धन गोलमाल करने का मामला
15 दिन के भीतर मांगा जवाब, मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी
आजमगढ़। विकास कार्य के नाम पर ग्राम पंचायत का 1.25 लाख रुपये से अधिक का गोलमाल करने वाले लालगंज ब्लाक के कंजहित गांव के पूर्व प्रधान, सेक्रेटरी और अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। डीएम विशाल भारद्वाज की तरफ से इन्हें नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो थाने में केस दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम विशाल भारद्वाज द्वारा जारी की गई यह नोटिस बीडीओ लालगंज के जरिए संबंधितों के यहां भेजवाई गई है। जिन लोगों को नोटिस दी गई है। उसमें लालगंज ब्लाक के कंजहित गांव के पूर्व प्रधान इसराजी देवी, गांव के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार और अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विरेंद्र त्रिपाठी का नाम शामिल है। कंजहित गांव निवासी रूपचंद चौहान ने शिकायत किया था कि गांव में इंडिया मार्का दो हैंडपंप के मरम्मत के नाम पर सरकारी धन निकाल लिया गया है। जबकि हकीकत में मशीन ठीक ही नहीं कराई गई है। इस प्रकार की चार से अधिक हैंडपंपो को लगाना दिखाकर सरकारी धन का गबन किया गया है। यही स्थिति गांव में हुए अन्य विकास के कार्य हैं। इस प्रकार आरोपियों ने कुल 125700 रुपये का गबन करने के दोषी हैं। जांच आख्या के बाद डीएम ने दोषियों को नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। साथ ही चेतावनी दिया है कि संतोष जनक जवाब न मिलने पर थाने में केस दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)