आजमगढ़: जिला जज की अगुवाई में हुआ कारागार का निरीक्षण

Youth India Times
By -
0

डीएम और एसपी रहे मौजूद, सब कुछ मिला संतोषजनक
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़ जनपद न्यायाधीश की अगुवाई में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सब कुछ संतोषजनक पाए जाने पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे जनपद न्यायाधीश के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ईटौरा स्थित जेल का निरीक्षण करने पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने जेल की पुरुष व महिला बैरकों के साथ ही भोजनालय व अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर निरीक्षण टीम ने संतोष व्यक्त किया। बताते चलें कि बीते दिनों जेल मैनुअल के हिसाब से बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं को बंद कर दिए जाने से नाराज बंदियों ने जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दिया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने बंदियों की अगुवाई करने वाले आधा दर्जन लोगों को चिन्हित किया। जेल प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए लोगों को जिला प्रशासन के निर्देश पर गैर जनपद की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया। स्थानांतरित किए गए बंदियों में मनीष सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष पांडेय, शिवधार यादव, रामाश्रय यादव तथा सुल्लू यादव शामिल हैं। निरीक्षण करने गई टीम दोपहर करीब 2.30 बजे जेल परिसर से बाहर निकली। टीम की रवानगी के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)