आजमगढ़: मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डा0 अमित सिंह किये गये सम्मानित

Youth India Times
By -
0

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं सांसद दिनेश लाल यादव ने दिया प्रशस्ति पत्र
आजमगढ़। 76वां स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंबेडकर पार्क आजमगढ़ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, उ0प्र0 सरकार, अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात मंत्री द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, अरविन्द कुमार शर्मा एवं सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी लक्ष्मी देवी, भगवानी देवी, साधना देवी, शोभा देवी एवं रम्भा देवी को आवास की चाभी एवं गुड्डी प्रजापति, अजय मौर्या, छोहड़ी देवी, गायत्री देवी एवं साधना चतुर्वेदी को आवास का प्रमाण पत्र, विगत वर्षों में शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य सामाजिक कार्यां में सराहनीय योगदान देने में डॉ0 रणधीर सिंह प्रधानाचार्य उद्योग विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा, डॉ0 संगीता सिंह प्रधानाचार्या अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़, रजनीश कुमार सिंह प्रधानाचार्य अभिनव विद्यालय तेरही कप्तानगंज एवं श्रीमती अनीता राय प्रवक्ता (जीव विज्ञान) राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ सम्मानित किया गया। मेडिकल के क्षेत्र में निःशुल्क शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज एवं दवा वितरण के सेवार्थ भाव को लेकर रमा हास्पिटल के डायरेक्टर डा0 अमित सिंह को सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही जनपद में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2022 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले अंकित यादव, अभिनव विद्यालय तेरही कप्तानगंज प्रथम, कु0 श्वेता पटेल राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ द्वितीय एवं चन्दा राजकीय बालिका इण्टर कालेज तृतीय तथा इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाले वाली अदिति श्रीवास्तव अभिनव विद्यालय तेरही कप्तानगंज प्रथम, संदीप मौर्या अभिनव विद्यालय तेरही कप्तानगंज द्वितीय एवं शालू गुप्ता अभिनव विद्यालय तेरही कप्तानगंज तृतीय, को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ मनीष चौहान, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अखिलेश कुमार, जिला जज श्री जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्री ध्रुव सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ0 पूनम सिंह, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण, समाज सेवी एवं अधिक संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)