आजमगढ़: झुलसे संविदा लाइनमैन ने तोड़ा दम, शव के साथ किया सबस्टेशन का घेराव

Youth India Times
By -
0

पुत्र ने सबस्टेशन प्रभारी के खिलाफ थाने में दी तहरीर

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर से सटे भंवरनाथ विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत करेन्हुआ गांव में बीते 28 जून को विभागीय लापरवाही के चलते करंट से झुलसे संविदा लाइनमैन ने शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से व्यथित परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर भंवरनाथ विद्युत सब स्टेशन पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने सब स्टेशन प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता की मांग करते हुए विद्युत उपकेंद्र का घेराव शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।
कंधरापुर थाना अंतर्गत दरौरा ग्राम निवासी राजनारायण दुबे विगत कई वर्षों से स्थानीय भंवरनाथ विद्युत सब स्टेशन पर बतौर संविदा लाइनमैन कार्यरत थे। बताते हैं कि बीते 28 जून की शाम वह क्षेत्र के करेन्हुआ गांव की दलित बस्ती में बाधित विद्युत आपूर्ति को ठीक करने के लिए विद्युत उपकेंद्र प्रभारी नागेंद्र चौहान से अनुमति लेकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद वहां पहुंचे। यांत्रिक खराबी दूर करते समय विभागीय लापरवाही के चलते अचानक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। इसके चलते करंट की चपेट में आ जाने से सीढ़ी पर चढ़े लाइनमैन राजनारायण दुबे बुरी तरह करंट से झुलस कर गिर पड़े। घायल लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में उपकेंद्र प्रभारी के खिलाफ कंधरापुर थाने में नामजद तहरीर दी गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर जिला अस्पताल में उपचाराधीन संविदा लाइनमैन ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौत की सूचना पाकर मृतक के परिवार एवं गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई। शुक्रवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन एवं गांव के लोग शव को लेकर भंवरनाथ विद्युत सबस्टेशन पहुंचे और वहां शव को रखकर दोषी उपकेंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई एवं मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं सहायता राशि देने की मांग करते हुए घेराव कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक विद्युत सब स्टेशन का घेराव चल रहा था। मृतक के चार पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। मृतक के बड़े पुत्र अनिल दुबे द्वारा भंवरनाथ विद्युत सबस्टेशन के प्रभारी नागेंद्र चौहान के खिलाफ कंधरापुर थाने में नामजद तहरीर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)