आजमगढ़: सपा पूर्व विधायक और ग्रामीण हुए आमने-सामने

Youth India Times
By -
0

पोखरी पर कब्जे का आरोप लगाते हुए रोकी गई पैमाइश
ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित अन्य ने लगाया अभिलेख में हेराफेरी का आरोप
आजमगढ़। सिधारी थाना के जाफरपुर गांव में समाजवादी पार्टी के मेंहनगर से पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर के ऊपर पोखरी पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने वहां पैमाइश रोक दी। मामले में ग्राम प्रधान का कहना है कि सैकड़ों साल से यह पोखरी के रूप में उपयोग में आता रहा है और यह ग्राम समाज की जमीन है। अचानक से कुछ साल पहले अपने प्रभाव के बल पर सरकारी अभिलेखों में गड़बड़ी कर और फर्जीवाड़ा से पेपर बना कर पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने पोखरी को अपनी भूमि धरी बताया और लेखपालों के संग यहां पर कब्जे की नीयत से पहुंचे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ज्यादा विरोध देख विधायक मौके से लौटने पर मजबूर हो गये। यहां पर जुटी महिलाओं का आरोप है कि पोखरी सभी ग्रामवासियों के उपयोग के लिए है और यहां जाफरपुर के अलावा गेलवारा गांव का पानी इकट्ठा होता है। वहीं मामले में पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन है। उनका परिवार महाराष्ट्र के पुणे में चला गया था। वहां से लौटकर आया तो यहां पर मिट्टी खनन कर उसको पोखरी बना दिया गया। यह उनकी परिवार की सैकड़ों साल पुरानी भूमिधरी है। इसलिए वह अपनी भूमि पर कब्जा करने आए थे। उनको नहीं मालूम था कि उनका विरोध होगा। करीब 5 साल पहले एसडीएम से उन्होंने आर्डर भी कराया था। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान की साजिश है उसने महिलाओं को आगे खड़ा किया है। लेकिन यह उनकी भूमि है इसको वह लेकर रहेंगे। इसकी शिकायत वह समाधान दिवस पर करने जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)