आजमगढ़: राष्ट्र के विकास में गांव की भूमिका महत्वपूर्ण होती है-यशवंत सिंह

Youth India Times
By -
0

सामुदायिक शौचालय, वाटर कूलर एवं प्रमुख कक्ष के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन
आजमगढ़। विकास खण्ड जहानागंज के परिसर में गुरुवार को कायाकल्प योजना के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय, वाटर कूलर एवं प्रमुख कक्ष का सुंदरीकरण कार्य उद्घाटन मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद यशवंत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद विक्रांत सिंह (रिशु) ने गुरुवार को फीता काटकर किया। इस अवसर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि राष्ट्र के विकास में गांव की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । गांव की गलियों और पगडंडियों पर जो विकास कार्य होता है उसका असर पूरे प्रदेश में दिखने लगता है। विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह (रिशु) ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में 22 ब्लॉक हैं, और जनपद मऊ में 9 ब्लॉक हैं। दोनों मिलाकर 31 ब्लॉको को दो-दो लाख रुपया देने की घोषणा की गई हैं।

 जिसकी शुरुआत जहानागंज ब्लॉक में सभागार को वातानुकूल बनाने हेतु देने की घोषणा करके शुरुआत कर दी गयी हैं। कार्यक्रम के आयोजक ब्लाक प्रमुख रमेश कनौजिया ने आये हुए अतिथियों के साथ साथ क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया । इस मौके पर सत्य प्रकाश सिंह, डब्बू लाल, बहादुर सिंह (लालू), विजय बहादुर सिं,ह चंद्रसेन सिंह, सुनील सिंह, कमलेश राय, मिट्ठू सिंह, मंगल सिंह, अजय सिंह, बबलू कुमार, अशोक यादव, जेपी यादव तथा क्षेत्र के ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)