आजमगढ़: पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को लेकर हुआ मंथन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव के परिसर में सोमवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच सठियांव इकाई की बैठक हुई। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को लेकर मंथन किया गया। कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली को लोगों ने संघर्ष का परीणाम बताया। बैठक में कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
अटेवा सठियांव के सहसंरक्षक राधेश्याम सिंह ने बताया कि अटेवा ही एक ऐसा संगठन है जो लगातार पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है। जिसके प्रयास से राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल हुई है। पूरे ब्लाक के सभी सफाई कर्मचारी अटेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कार्यक्रमों में लगातार सहयोग कर रहे हैं। अटेवा के ब्लॉक मंत्री विनोद यादव ने कहा कि अटेवा का सदस्यता और सहयोग का कार्यक्रम लगातार प्रगति के पथ पर हैं। अटेवा आजमगढ़ के आईटी सेल के प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि कल शाहगढ़ में एक बैठक करके अटेवा सठियांव की इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा। अध्यक्षता सहसंयोजक लक्ष्मण प्रसाद ने किया इस दौरान रणजीत गोड़, मनोज कुमार, हरिद्वार राम, विनोद कुमार गौतम, प्रणव गोपाल पांडेय, मटरूलाल, राजेश राम, पति राम आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)