प्रेमिका के शव के बगल में लटकती मिली प्रेमी की लाश

Youth India Times
By -
0

पति के रहते एक बच्चे की मां को हुआ था प्यार
जौनपुर। जौनपुर में चंदवक के पड़रछा गांव में मंगलवार की सुबह घर के बरामदे में प्रेमी की लाश लटकती मिली। बगल में प्रेमिका का शव पड़ा था। परिजनों ने एक साथ दोनों का शव देखा तो हड़कंप मच गया। प्रेमिका की मां के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि पड़रछा गांव निवासी फूलचंद्र विश्वकर्मा की 35 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी 2011 में बदलापुर के राकेश विश्वकर्मा से हुई थी।दोनों को एक बेटी आठ साल की साक्षी है। शादी के चार साल बाद दोनों के संबंध खराब हो गए। करीब एक साल पहले मोबाइल पर मिस कॉल के जरिये ज्योति की बातचीत राजस्थान के अलवर निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार मीणा से हो गई। महिला छिप-छिपकर विकास से बातें करने लगी। इसकी भनक पति को लगी तो पत्नी की पिटाई की। इससे नाराज महिला करीब छह माह पहले घर से प्रेमी से मिलने अलवर चली गई। इधर महिला की छोटी बहन प्रतीक्षा ने बदलापुर थाने में ज्योति की हत्या कर गायब कर देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ज्योति को अलवर से बरामद कर उसके पिता फूलचंद्र को सुपुर्द कर दिया। तब से वह मायके में ही रह रही थी। मायके में केवल उसकी मां व छोटी बहन ही रहती है। पिता वाराणसी में और भाई मुंबई में रहता है। मायके में रहने के दौरान महिला एक दुकान पर नौकरी भी करने लगी थी। एक माह से पति से भी उसके संबंध कुछ अच्छे हो गए थे। पति शुक्रवार को उससे मिलने भी आया और एक दिन रहकर शनिवार को गया था। इसी बीच सोमवार को उसका प्रेमी अलवर से आ गया। पतरही में उस दुकान पर भी गया जहां वह काम करती थीं। इसी बीच रात में प्रेमिका के घर प्रेमी पहुंच गया। हालांकि इसकी भनक किसी को नहीं लगी।
मंगलवार भोर में उसकी मां गीता देवी जगी तो देखा की प्रेमी का शव रस्सी के सहारे रोशनदान से लटका है और ज्योति बगल में चौकी पर मृत पड़ी है। यह दृश्य देख उसके होश उड़ गए। शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, चौकी इंचार्ज राम बहादुर यादव मौके पर तत्काल पहुंच गए। सीओ गौरव शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)