आजमगढ़: हवालात से छूटे नेताजी, पहुंचे एसपी दरबार

Youth India Times
By -
0

भाजपा सभासद ने चौकी प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। भूमि विवाद को सुलझाने के लिए थाने पर बुलाए गए भाजपा के नामित सभासद को मुबारकपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ने उनके साथ अभद्रता करते हुए लॉकअप में बंद कर दिया। बुधवार की शाम हवालात से रिहा हुए नेताजी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे।
मुबारकपुर नगरपालिका परिषद में भाजपा के नामित सभासद आशीष गुप्ता पुत्र लालबिहारी गुप्ता मुबारकपुर कस्बे के मुहल्ला पूरा रानी के निवासी हैं। गुरुवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सभासद आशीष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पीड़ा बताया सभासद का आरोप है कि मुबारकपुर शाहगढ़ मार्ग पर उन्होंने वर्ष दो हजार अट्ठारह में अपने दोस्तों वसीम के साथ एक भूखंड की रजिस्ट्री कराया था भूमि बैनामा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से उक्त भूखंड पर 3 फीट ऊंची दीवार का निर्माण भी करा लिया गया था। आशीष गुप्ता का कहना है कि बीते 5 जुलाई को उक्त भूखंड पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया तभी वहां पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया और थाने पर बुलाया गया। पीड़ित जब थाने पर पहुंचकर अपने भूमि से संबंधित कार्यालय थाना अध्यक्ष महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया तो उसे देखने के बाद थाना प्रभारी ने दूसरे पक्ष के स्थानीय बरई टोला निवासी शिव नाथ चौरसिया से भी भूमि से संबंधित कागजात मांगे इस बात पर दूसरे पक्ष ने जवाब दिया कि हमने मुकदमा किया है दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने विपक्षी और मेरे बीच एक समझौता कराते हुए विपक्षी सिंह नाथ चौरसिया से भूमि संबंधित कागजात के साथ आने के लिए 3 दिन का समय दिया साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में आप भूमि की पैमाइश नहीं करा सके और अदालत से स्थगन आदेश नहीं ला सके हो हम निर्माण कार्य रोक नहीं पाएंगे इसके बाद दोनों पक्षों से चले आए दूसरे ही दिन बुधवार को थाने के एक सिपाही द्वारा फोन पर जानकारी देते हुए हमें उन्हें थाने पर बुलाया गया। पीड़ित सभासद ने आरोप लगाया कि जब हम थाने पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोहरा चौकी इंचार्ज ने पूछा कि क्यों निर्माण करा रहे हो। मेरे द्वारा जवाब दिया गया कि थानाप्रभारी द्वारा दिए गए 3 दिन के समय को देखते हुए कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। इतना कहते ही दरोगा जी आवेश में आ गए और हमारे साथ अभद्रता करते हुए नेतागिरी भुलाने की धमकी देकर हमारा मोबाइल फोन कब्जे में लेने के बाद हमें हवालात में डाल दिया। शाम करीब 6 बजे हमें पुनः अपमानित करने के बाद हवालात से बाहर निकाला गया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी। गुरुवार को पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे पीड़ित सभासद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)