आजमगढ़: मवेशी व असलहे के साथ धराया पशु तस्कर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने रविवार की रात गोरिया बाजार के समीप पशु तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को एक गोवंश एवं अवैध असलहे के साथ धर दबोचा।
बिलरियागंज क्षेत्र के बड़िहारी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप रविवार की रात वाहन चेकिंग कर रहे थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य को सूचना मिली कि गोवध के कारोबार हेतु पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य मवेशियों को एकत्र कर उन्हें बिहार प्रांत में पहुंचाने का कार्य करता है। सूचना मिली कि उक्त पशु तस्कर एक गोवंश को लेकर पैदल मोलनापुर की ओर से जा रहा है। सटीक सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस इस्माईलपुर गोरिया बाजार से आगे नहर पुलिया के समीप गोवंश के साथ दिखाई दिए व्यक्ति को पुलिस ने जब घेरा तो वह मवेशी छोड़कर भागने लगा। किसी तरह पुलिस ने उसे काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने असलहा व मवेशी को कब्जे में लेते हुए आरोपी पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया नूरआलम पुत्र अब्दुल जब्बार महाराजगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ गोवध एवं शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)