आजमगढ़: जमीन बेटे के नाम कर दो नहीं तो भेज दूंगा जेल

Youth India Times
By -
0

पीड़ित ने लगाया आरोप सिपाही देता है गंदी-गंदी गालियां
जमीन के लिए पिता की जान लेने पर उतारू है कलयुगी बेटा
न्याय के लिए जिलाधिकारी के यहां पहुंचा पीड़ित दम्पत्ति
आजमगढ़। मां-बाप के जीते जी जमीन अपने नाम करवाने के लिए कलयुगी बेटा अपनी मां-बाप की जान लेने पर उतारू हो गया है। इतना ही नहीं रात में दारू के नशे में धुत बेटा कुल्हाड़ी और चाकू लेकर अपने मां-बाप पर हमला कर जान लेने की कोशिश करता है। गनीमत यह होती है कि पास-पड़ोस के लोग बीच-बचाव कर बुजुर्ग दम्पत्ति के लिए ढाल का काम करते हैं। लाचार बुजुर्ग पिता जब इस बावत स्थानीय थाने में गुहार लगाया है तो उसे वहां भी न्याय नहीं मिला है। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि थाने का एक सिपाही भी उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए दबाव डालता है कि जमीन अपने बेटे के नाम कर दो नहीं तो तुम्हें जेल में डाल दूंगा। मामला अहरौला थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव का है।
बता दें कि आज कपिलदेव चौहान निवासी ग्राम इसहाकपुर थाना अहरौला अपनी पत्नी और बेटे के साथ मेहता पार्क में धरने पर बैठ गया। बुजुर्ग ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि उसका तीन लड़के हैं जिनमें से दो की शादी हो गयी है। बड़ा बेटा पप्पू चौहान जो नशे का आदी है जो भकुड़ी निवासी सुरेश यादव के उकसाने पर मेरे जीते जी जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव डाल रहा है और जान से मारने की धमकी भी देता है। रात में कुल्हाड़ी और चाकू लेकर जान मारने की कोशिश भी किया लेकिन पास-पड़ोस के लोगों के बीच-बचाव करने के बाद उसके मंसूबे पूरे नहीं हो पाते। पीड़ित बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि इस बावत वह अहरौला थाने में जाकर शिकायत भी किया किन्तु कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी, उल्टे थाने के सिपाही हृदयेश द्वारा उससे पैसे की मांग की जाती है न देने पर जेल भेजने की धमकी दी जाती है। बड़े बेटे द्वारा मकान को अपने कब्जे में ले लिया गया है और हम दम्पत्ति को घर से बाहर निकाल दिया गया है। पीड़ित रिश्तेदारों के यहां रहकर जीवन बीताने का मजबूर है। पीड़ित द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान में लेते हुए जमीन और मकान को वापस दिलवाने की मांग की गयी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)