आजमगढ़: परीक्षाओं की शुचिता को लेकर कुलसचिव ने अधिकारियों को भेजा पत्र

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के तत्वावधान में 20 जुलाई से 5 अगस्त तक सम्पन्न होने वाली स्नातक द्वितीय सेमेस्टर व परास्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाओं की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। परीक्षा की तैयारियों के मध्य कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने छात्रहित मे निर्णय लेते हुए बीएड द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को दिनांक 20 जुलाई 2022 तक विस्तारित कर दिया है। बीएड द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र विश्विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.msdsu.ac.in  पर भरे जा रहे हैं। परीक्षाओं के सुगम संचालन की दृष्टि से विश्विद्यालय से सम्बद्ध दोनों जिले आजमगढ़ व मऊ के नोडल केंद्रों एवं परीक्षा केंद्रों की कुलपति द्वारा अनुमोदित सूची विश्विद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। जहां शासकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के अभ्यर्थी सीधे विश्विद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र लोड कर सकते हैं। वहीं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र महाविद्यालय प्रशासन द्वारा डाऊनलोड कर वितरित किया जाएगा। परीक्षा के शुचितापूर्ण संचालन की दृष्टि से परीक्षा समिति द्वारा संस्तुत व कुलपति द्वारा अनुमोदित परीक्षा की नियमावली तथा अन्य आवश्यक निर्देश सभी प्राचार्यो/केंद्राध्यक्षों को प्रेषित किये जा चुके हैं और ये निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। परीक्षाओं की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव वीपी कौशल ने विश्विद्यालय से सम्बद्ध आजमगढ़ व मऊ जनपद के जिलाधिकारीगण व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर दोनों जिलों के स्थापित नोडल केंद्रों पर 24 घण्टे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं परीक्षा केंद्रों की समय समय पर निगरानी हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था का अनुरोध किया है। दोनों जिलों के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकओं को नोडल केंद्रों व परीक्षा केंद्रों की सूची विश्विद्याल
य द्वारा प्रेषित की जा चुकी है। कुलपति ने शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा के लिए दोनों जनपदों में विश्वविद्यालय के सम्बन्धित नोडल केंद्र अधिकारियों, प्राचार्यो व परीक्षा केंद्राध्यक्षों, परीक्षा पर्यवेक्षकों एवं उड़ाका दल के सदस्यों से निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं निगरानी रखने की अपेक्षा की है। शासनादेश एवं परीक्षा नियमावली के अनुसार माननीय कुलपति ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं कि कोई भी प्रबंधक परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित न पाए जाएं। यदि कोई भी प्रबंधक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान उपस्थित पाया जाता है तो उसके परीक्षा केंद्र को डिबार करने की कार्यवाही की जा सकती है। परीक्षा अवधि में कुलपति स्वयं भी नोडल केंद्रों एवं परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। कुलपति ने सभी प्राचार्य प्रबंधकों एवं शिक्षकों से नकल विहीन शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने की अपील एवं अपेक्षा की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)