आजमगढ़: माहुल शराब कांड के छः आरोपी शराब माफिया के रूप में चिन्हित

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रदेश के सुर्खियों में रहे माहुल शराब कांड को जनपदवासी शायद भूल जाएं लेकिन वो दर्जनों परिवार आजीवन इस जख्म को भूल नहीं पाएंगे, जिनके घरों में किसी की मांग सूनी हो गई तो किसी के बुढ़ापे की लाठी टूटी। साथ ही सरकारी दुकान से बेची गई जहरीली शराब की वजह से कितने मासूम बच्चे अनाथ हो गए। इस मामले में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में माहुल बाजार स्थित देशी शराब दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव के साथ ही नकली शराब व कफसिरप बनाने की फैक्ट्री के संचालक भाईयों समेत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए मौत के सौदागरों में अहरौला थाना क्षेत्र के रूपाईपुर ग्राम निवासी मोहम्मद नदीम, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद नईम व मोहम्मद सलीम पुत्रगण मोहम्मद सईद भी शामिल हैं। इन दिनों न्यायिक हिरासत में जेल काट रहे इन अपराधियों के खिलाफ प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के साथ ही उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई की थी हालांकि इस मामले में जांच प्रक्रिया अभी जारी है इस मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर तथा अहरौला थाना प्रभारी द्वारा की गई जांच के आधार पर भेजी गई रिपोर्ट को देखते हुए आधा दर्जन आरोपियों को शराब माफिया के रूप में चिन्हित कर दिया। पुलिस रिकॉर्ड में शराब माफिया के रूप में दर्ज लोगों में जौनपुर जनपद के खुटहन थाना अंतर्गत पर परतहिया ग्राम निवासी रमेश यादव पुत्र बजरंगी यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के साथ ही कुल आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अहरौला क्षेत्र के रूपाईपुर ग्राम निवासी मोहम्मद नदीम के खिलाफ गैंगस्टर समेत सात, मो० फहीम के खिलाफ रासुका व गैंगस्टर सहित सात, मो० कलीम के खिलाफ छह, मो० नईम के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम व गैंगस्टर समेत सात, मो० सलीम के खिलाफ गैंगस्टर समेत सात मुकदमे दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)