आजमगढ़: सपा पूर्व विधायक के भाई फूलपुर देहात से निर्विरोध बने प्रधान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट - आरपी सिंह
फूलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में फूलपुर विकास खण्ड सदस्य ग्राम पंचायत,सदस्य क्षेत्र पंचायत और प्रधान पद के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन स्थिति साफ हो गयी है। अब केवल क्षेत्र के कतरानूरपुर ग्राम पंचायत में 6 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग की जमीन तैयार है।
फूलपुर देहात से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव के छोटे भाई सुरेंद्र बहादुर यादव पुत्र रणबहादुर यादव निर्विरोध प्रधान पद पर निर्वाचित होना तय है। फूलपुर देहात से संदीप, शेर बहादुर और अनिल ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। सुरेंद्र बहादुर यादव की माता दुलारी देवी के निधन के बाद प्रधान पद रिक्त हुआ था। वहीं नौहरा से रेशमा यादव पत्नी सुनील यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। रेशमा के खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा था। जौमा में पूनम पत्नी विनोद सदस्य ग्राम पंचायत के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। यहां भी पूनम के खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा था। अब दिलचस्प लड़ाई कतरानूरपुर में बची है, जहां ग्राम प्रधान पद के लिए 6 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। कतरानूरपुर में 4 अगस्त को मतदान होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)