आजमगढ़: प्रचार के अंतिम दिन प्रमुख प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले की सदर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार का और थम गया इस दिन चुनावी मैदान में कूदी प्रमुख राजनैतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक दी जिला मुख्यालय पर हर्रा की चुंगी क्षेत्र से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का रोड शो मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे शुरू हुआ। आगे चल रहे प्रचार वाहन पर सपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था तो वहीं पीछे के वाहन पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के साथ ही पूर्व मंत्री बलराम यादव व दुर्गा प्रसाद यादव के साथ ही सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि एक वाहन पर सवार होकर मतदाताओं से सपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे। भीषण गर्मी में भी सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था। हर्रा की चुंगी से निकला रोड शो शहर के दक्षिणी इलाके में आकर समाप्त हो गया।

 वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेशलाल यादव निरहुआ के समर्थन में निकले रोड शो में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह पूरे जोश पर नजर आया। रोड शो में गोरखपुर के सांसद एवं भोजपुरी सिने जगत में अमिताभ बच्चन की उपाधि प्राप्त सिनेस्टार रवि किशन के साथ ही कई भोजपुरी फिल्म अभिनेत्रियों के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायकगण शामिल रहे। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली का भी रोड शो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। शाम करीब 5 बजे प्रचार अवधि समाप्त होने के साथ ही प्रचार कार्यक्रम थम गया। इसके साथ ही बाहर से चुनाव प्रचार के लिए जिले में आए नेतागण भी समर्थकों के साथ अपने गंतव्य के लिए बोरिया-बिस्तर समेटते नजर आए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)