आजमगढ़ः निरहुआ के समर्थन में सड़क पर उतरे गिरीश-अखिलेश

Youth India Times
By -
0

खेलमंत्री ने कहा- देश के विकास और जनकल्याण के दम पर जीत रहे हैं चुनाव
जनता ने सरकार के साथ जुड़ने का मन बना लिया है-अखिलेश मिश्र
आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के समर्थन में उत्तर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश यादव ने नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और निरहुआ के लिए जनता का समर्थन मांगा। खेल व युवा कल्याण विभाग मंत्री गिरीश यादव निरहुआ के नामांकन के बाद से आजमगढ़ में ही डटे हुए हुए हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सदर अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू सहित नगर के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान शहर अनन्तपुरा, गुरूटोला, पुरानी सब्जी मण्डी, चौक, दलसिंगार आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए समर्थन मांगा गया। जनसम्पर्क के दौरान मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि इस बार आजमगढ़ की जनता निरहुआ को जिताकर लोकसभा में भेजने का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के विकास और जनकल्याण का जो कार्य किया है उसके दम पर हम यह उपचुनाव जीत रहें हैं। इस बार सभी समीकरण भाजपा के पक्ष में है।

भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी सदर विधानसभा अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू ने कहा कि सदर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने सरकार के साथ जुड़ने का मन बना लिया है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपार जनसमर्थन मिल रहा है जो 23 जून को वोट में परिवर्तित हो जायेगा। इसी क्रम में बेलइसा चौराहे पर अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल राय द्वारा निरहुआ का जोरदार स्वागत किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)