डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज आजमगढ़ में

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव के मतदान का समय नजदीक आते ही भाजपा के दिग्गज नेताओं का जनपद आगमन शुरू हो गया है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो स्थानों पर जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जन समर्थन मांगा। वहीं सोमवार को डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी जनपद आगमन हो रहा है। इस दौरान वह शाहगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उपचुनाव का मतदान आगामी 23 जून को होगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पक्ष में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शाहगढ़ में सोमवार की दोपहर को चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा विकास खंड क्षेत्र सठियांव के अधिकारी व कर्मचारी भी लगे हैं।
चुनावी जनसभा स्थल पर तैयारियों में खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, एडीओ पंचायत सुनील कुमार मिश्रा, सचिव सतीश सिंह, ग्राम प्रधान सरोज मौर्य, रोजगार सेवक बृजेश गुप्ता, राधेश्याम सिंह, विनोद यादव आदि जुटे रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)