आज़मगढ़ : महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में किया गया वृक्षारोपण

Youth India Times
By -
0

आने वाली पीढ़ी की बेहतरी के लिए करें वृक्षारोपण- अरुण कुमार मिश्रा
रिपोर्ट-रमेश यादव
आज़मगढ़। निज़ामाबाद तहसील के गौसपुर गांव स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में विद्यालय प्रबंधन तथा प्रशासन की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न कराया गया। विश्व पर्यावरण दिवस को माध्यम बनाते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित तथा स्वच्छ रखने हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण तथा वृक्षों और पौधों की देखभाल के निवेदन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा एनवायरनमेंट डे कार्ड बनाकर तथा पर्यावरण के संरक्षण पर उपायों पर चर्चा कर सभी को जागरूक भी किया गया। 

विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा "लालू" ने भी वृक्षारोपण का कार्य किया और साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा तथा अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण आज के समय में नितांत आवश्यक है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी के लिए हम पर्यावरण को एक बेहतर स्थिति में लाने का प्रयास करें जिससे उन्हें पर्यावरण संबंधी समस्याओं से जूझने में मदद मिल सके। इस दौरान 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' गतिविधि का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए बेकार सामग्री का इस्तेमाल किया। इस 'गो ग्रीन' प्रयास में स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा व प्रधानाचार्य भी छात्रों के साथ शामिल हुए।इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)