आजमगढ़: राजस्व टीम पर लगाया अतिक्रमणकारियों से मिलीभगत का आरोप

Youth India Times
By -
0

डीएम के आदेश के बावजूद नहीं हटवाया गया पोखरी से कब्जा

अपीलकर्ता ने जिला प्रशासन से मिल लगाया जानमाल की सुरक्षा की गुहार
आजमगढ़। योगी राज में जहां अतिक्रमणकारी स्वयं से ही अपना अतिक्रमण हटाकर अपने सीमा में गुजर-बसर कर रहे है वहीं आजमगढ़ में तहसीलदार के आदेश पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम कब्जेदारों के प्रभाव में आकर नाममात्र की कार्यवाही करके लौट आई। कार्यवाही के नाम पर की गई कोरमपूर्ति से नाराज शिकायतकर्ता पुनः गुरूवार को जिला प्रशासन से मिला और पुनः कार्यवाही की मांग करते हुए अपने जानमाल के सुरक्षा की गुहाई लगाई।
एडीएम वित्त-राजस्व को सौंपे गए ज्ञापन में निजामाबाद तहसील के इब्राहिमपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह व जगन्नाथ बरनवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्राम इब्राहिमपुर स्थित गाटा संख्या 291 जो कि राजस्व अभिलेख में गाड़ा पोखरी दर्ज है। उक्त गाड़ा की लगभग 14 बिस्वा जमीन पर गांव के ही कई दबंग किस्म के लोगों का कब्जा था। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाए जाने के बाद डीएम के आदेश पर बुधवार को तहसीलदार निजामाबाद के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजस्व टीम के सदस्य कानूनगो जयप्रकाश व लेखपाल रामजीत द्वारा पैमाईश के नाम पर हीला-हवाली किए और देरशाम सात बजे से जेसीबी से अतिक्रमण हटवाना शुरू किए, आंशिक अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद रात्रि का हवाला देते हुए मौके से वापस आ गए। शिकायकर्ता अभिषेक सिंह व जगन्नाथ बरनवाल ने बताया कि 14 बिस्वां का अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम ने महज 2 बीस्वा ही अतिक्रमण मुक्त कराया और 10 बीस्वा अतिक्रमण अभी भी पूर्व की भांति बना हुआ है। अधूरी कार्यवाही देख अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है वे जानमाल की धमकी दे रहे है। शिकायकर्ता का आरोप है कि शिकायत से नाराज लोगों द्वारा कभी भी कोई भी अनहोनी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। जिससे वे भयभीत हैं इसी को लेकर शिकायर्ता ने शेष बचे 10 बिस्वा के अतिक्रमण को हटाने साथ ही दबंगों से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने वालो में जगन्नाथ बरनवाल, विनीत, मंयक, अशोक, संतोष, विनय, अमित सिंह, मोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)