आजमगढ़: मारपीट में महिला की मौत का एक आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के छीहीं गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला की मौत के मामले में आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बिलरियागंज क्षेत्र के छीहीं गांव में बीते 31 मई की रात भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के राजेंद्र प्रसाद (40) तथा उसकी पत्नी रीना देवी (36), बाल किशुन (50) तथा राधेश्याम (36) घायल हो गए इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल रीना को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक पक्ष के रविंद्र प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि नामजद आरोपियों में शामिल फौजदार पुत्र बुद्धू क्षेत्र के मधनापार तिराहे पर मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद आरोपी फौजदार को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में प्रयुक्त लोहे की राड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)