आजमगढ़ : मतगणना स्थल पर बवाल करने वाला सपा नेता गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


मतगणना के पूर्व अधिकारियों की गाड़ी चेक करते समय मत पत्र मिलने के बाद हुआ था हंगामा
आजमगढ़। विगत दिनों सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा मतगणना के पूर्व विभिन्न जनपदों में रखी गयी ईवीएम के बदले जाने की आशंका के बीच उसकी सुरक्षा हेतु सपा कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल पर पूर्व से ही मौजूद रहने को कहा गया, जिसके क्रम में जनपद आजमगढ़ में बेलईसा स्थित एफसीआई गोदान (मतगणना स्थल) पर 09 मार्च को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्र होकर मतगणना स्थल की ओर जा रहे अधिकारियों के वाहनों को रोककर अभद्र पूर्ण व्यवहार करते हुए चेकिंग की जा रही थी तथा उनके द्वारा वी0डी0ओ0 अजमतगढ़ की स्कार्पियो गाड़ी को रोककर चेक किया गया तथा उसमें से अप्रयुक्त मतपत्रों के प्राप्त होने पर हंगामा करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की गयी तथा रास्ता अवरूद्ध करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी। इस सम्बन्ध में थाना सिधारी पर व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह द्वारा तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें विवेचना के दौरान नामित अभियुक्तगण के अतिरिक्त हकीम बेग पुत्र समीम बेग निवासी चकईनामी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, मोनू यादव पुत्र प्रेमप्रकाश यादव निवासी सुराही थाना मुबारकपुर (आर.के.स्कूल), शैलेन्द्र यादव पुत्र स्व0 हरिहर यादव निवासी बैठौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, तेजा यादव पुत्र अज्ञात ग्राम तमौली थाना रानी की सराय आजमगढ़ प्रकाश में आये। आज दिनांक उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह कां0 अंशुमान सिंह द्वारा मुकदमें वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र यादव पुत्र स्व0 हरिहर यादव निवासी बैठौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष को समय 11.30 बजे छतवारा बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)