बुलडोजर देखते ही हाथ जोड़कर रोने लगा व्यापारी, वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

उन्नाव। यूपी में इन दिनों अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर कब्घ्जे के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी के तहत उन्नाव में शुरू हुए कब्जा हटाओ अभियान के दौरान एक व्यापारी हाथ जोड़कर जोर-जोर से रोने लगा। व्यापारी अपने निर्माण को वैध बताते हुए उसे न तोड़ने की गुजारिश करने लगा।
उसने हाथ जोड़कर अधिकारियों से मिन्नतें करनी शुरू कर दीं। हालांकि कब्जा हटाओ अभियान की टीम का कहना था कि सिर्फ अवैध निर्माण ही तोड़ा जा रहा है। टीम ने यह भी दावा किया कि इस कार्रवाई के बारे में पहले ही पूरे इलाके में बता दिया गया था और लोगों से खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लेने की गुजारिश भी की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में कई निर्माण नाली के ऊपर भी किए गए हैं। उन्होंने जब आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाई को अपनी मजबूरी बताया तो व्यापारी गुस्से में छाती पीटने लगा। लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर उसे शांत कराया। व्यापारी की गुजारिश का यह वीडियो गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। वीडियो में व्यापारी, शोरूम से लोहे की सीढ़ियों को न तोड़े जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मान मनौव्वल करता दिख रहा है। वीडियो देखने वालों की ओर से से खूब लाइक और कमेंट भी किए जा रहे हैं। वीडियो में शोरूम संचालक रोते हुए कह रहा है कि साहब एक-एक पाई जोड़ कर बनवाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)