आजमगढ़: हुनर समर कैम्प में बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को तराशने का प्रयास

Youth India Times
By -
0

बच्चे देश के भविष्य उनके अंदर तमाम असीम संभावनाएं-दीनू

हुनर समर कैंप बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को तराशने में सफल रहा है-राजेन्द्र यादव
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन स्कूल के परिसर में गुरुवार को 20 दिवसीय हुनर कैम्प का शुभारंभ हुआ। आयोजन रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘हुनर संस्थान आजमगढ़ की ओर से किया गया है। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र यादव ने कहा हुनर समर कैंप जिले का सबसे पुराना और विश्वसनीय समर कैंप है। जो निरंतर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को तराशने में सफल रहा है। यहां से निकले बच्चे आज कई जगहों पर प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं। समाजसेवी अभिषेक जयसवाल दीनू ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, उनके अंदर तमाम असीम संभावनाएं होती हैं। लेकिन मंच न मिलने के कारण वह उसको बाहर नहीं ला पाते हैं। ऐसे में हुनर संस्थान द्वारा एक बेहतरीन मंच प्रदान कर इस कैंप के माध्यम से उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम किया जाता है। प्रबंधक प्रतिभा निकेतन स्कूल रमाकांत वर्मा ने बताया कि इस कैंप को चलते हुए आज लगभग बारह वर्ष होने जा रहे हैं और इसकी निरंतरता ही इस कैंप की सफलता की पहचान है। हुनर संस्थान के ऊपर सभी अभिभावकों का भरोसा होता है जिसका परिणाम है कि सबसे अधिक संख्या में यहां बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करती। इस मौके पर रमाकांत वर्मा, रंगकर्मी अलका सिंह, विजयलक्ष्मी मिश्रा, सपना बनर्जी ध्रुवचंद मौर्य,जेपी श्रीवास्तव, कमलेश सोनकर, उमा वर्मा, बबीता राय,अंकिता सिंह, करिश्मा सिंह, शशि सोनकर, सावन प्रजापति, मंटू कुमार, अमृत भारती, करण सोनकर आदि उपस्थित थे। संचालन संस्थान सचिव व रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्या, शिवांगी गौड़ ने माल्यार्पण कर किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)