आजमगढ़: प्रयास के सहयोग से सजेगी गरीब बेटी की डोली

Youth India Times
By -
0

विद्यालय के शिक्षकों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गरीब व मजदूरों के सहायतार्थ निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले सामाजिक संगठन प्रयास एवं भारत विकास परिषद की इलीट शाखा इस सहयोग से एक गरीब की बेटी के हाथ पीले होंगे साथ ही उसकी डोली भी धूमधाम से सजेगी गरीब परिवार की मदद के लिए उस विद्यालय परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया जहां बिटिया की मां रसोईया के पद पर कार्य करती है।
सिधारी क्षेत्र के मोहम्मदल्ला गांव निवासी मिथिलेश बारी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर रसोईया का कार्य करती है। गरीबी का दंश झेल रही महिला जवान हो रही बेटी के हाथ पीले करने का सपना संजोई थी, मगर आर्थिक तंगी उसे शांत रहने को विवश कर देती थी। अपने पीड़ा से गरीब महिला रसोइया ने विद्यालय के शिक्षकों को अवगत कराया। संवेदनशील शिक्षकों ने इसकी जानकारी समाजसेवा में अग्रणी रही संस्थाओं में शुमार संस्था प्रयास एवं भारत विकास परिषद को दी। फिर क्या यह दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने गरीब की बेटी के हाथों में मेहंदी रचाने का संकल्प लिया और मदद के लिए कई हाथ उठ गए। आगामी 16 मई को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रयास सामाजिक संस्था की ओर से सहयोग स्वरूप साड़ी, सिंगारदान के साथ ही बारातियों के आवभगत हेतु खाद्यान्न व मिष्ठान आदि प्रदान किया गया। वहीं भारत विकास परिषद की इलीट शाखा के पदाधिकारियों ने बिटिया के लिए लहंगा-चुनरी, साड़ी व अन्य कपड़ों के साथ सौंदर्य प्रसाधन के सामानों के साथ ही आर्थिक सहयोग भी दिया। इतना ही नहीं जिस विद्यालय में विद्या की मां रसोईया का कार्य करती है उस विद्यालय की प्रतिमा राय व अन्य शिक्षकों द्वारा इस गरीब परिवार को उपहार स्वरूप सोने और चांदी के आभूषण प्रदान किए गए। उपहार पाकर बिटिया की मां मिथिलेश बारी की आंखों से खुशी की अश्रुधारा बह निकली। भावुक मां ने सभी सहयोग करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा० वीरेंद्र पाठक, सुनील यादव, अखिलेश कन्नौजिया, शिवप्रसाद पाठक, शंभूदयाल सोनकर, रामा मौर्या, शिखा अग्रवाल, लतिका अग्रवाल, मोनिका, रेनू, योगिता, सीमा, सुमन, सौम्या आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)