आजमगढ़: प्रशासन की नाक के नीचे जिले में धड़ल्ले से चल रहा है खनन कार्य, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

बेखौफ खनन माफिया दिन में ही प्रशासन को दिखा रहे ठेंगा
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा जहां मिट्टी खनन कार्य पर रोक लगाई गई है, वहीं जनपद में जिला प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है। हैरानी तो तब होती है कि अब तक रात के अंधेरे में होने वाला खनन कार्य अब दिन के उजाले में हो रहा है और प्रशासन इस बात से बेखबर है। जिले की आठ तहसीलों के साथ ही लगभग दो दर्जन थाना क्षेत्रों में बेखौफ खनन माफिया धड़ल्ले से यह कार्य कर रहे हैं। सुनने में तो यहां तक आया की मिट्टी खनन कार्य में लगे लोग बकायदा सुविधा शुल्क के दम पर इस अवैध कार्य को खुलेआम कर रहे हैं। इसके लिए जेसीबी संचालक को प्रतिदिन के हिसाब से खनन का पैसा उन जगहों पर ईमानदारी से पहुंचा दिया जाता है, जहां से उन पर अंकुश लगाया जा सकता है। खनन माफिया सरकार के खजाने में प्रतिमाह लाखों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं और इस कार्य की निगरानी करने वाले लोग कुंभकरणी निद्रा में लीन हैं।
बात हो रही है फूलपुर और निजामाबाद तहसील क्षेत्र की जहां दिन के उजाले में ही खनन माफिया अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। उनके खिलाफ कोई शिकायत करने वाला भी सामने नहीं आ रहा। कारण की इस मामले में पुलिस और प्रशासन के साथ खनन माफिया का गठजोड़ आड़े आ जाता है। एक तरफ रॉयल्टी जमा कर दीपों का निर्माण करने वाले ईट भट्ठा संचालकों से सरकार रॉयल्टी वसूलते हुए उन्हें 5 फुट से अधिक खनन की अनुमति नहीं देती। वहीं खनन माफिया सुविधा शुल्क के दम पर ग्रामीण क्षेत्रों में 10- 10 फुट तक खुदाई कर मिट्टी निकाल कर जरूरतमंदों को बेचने का कार्य कर रहे हैं। इस बात का प्रमाण देखना हो तो फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतुवहिया, समसल्लीपुर, लोनियाडीह, बख्शपुर, मेजवां, अंजान शहीद, सुदनीपुर, जौमा सुल्तानपुर आदि तथा निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर, पांडे का पूरा, नरियवा पोखरी, अहिरीपुर टिकरिया सहित अन्य गांव में मिट्टी खनन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। खनन कार्य से जुड़े लोग पहले तो रात में जेसीबी की मदद से अपने काम को अंजाम देते थे लेकिन अब तो दिनदहाड़े यह कार्य चल रहा है। सोमवार को निजामाबाद क्षेत्र के मनरा गांव में स्थित सरकारी भूमि से जेसीबी मशीन द्वारा किए जा रहे खनन कार्य की जानकारी निजामाबाद तहसीलदार शैलेंद्र सिंह को दी गई। जानकारी के बाद उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने की बात कहते हुए राजस्व निरीक्षक को मौके पर भेजा। तहसील स्तरीय अधिकारी का कहना है कि इस बारे में पुलिस को भी अवगत करा कर कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन कार्य किसी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। बात केवल इन्हीं दो तहसीलों की नहीं बल्कि सदर तहसील क्षेत्र के जहानागंज नगर पंचायत सठियांव, एवं मुबारकपुर क्षेत्र में भी मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। यही हाल सगड़ी क्षेत्र का भी है, जहां खनन माफिया बेखौफ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। अब देखना यह है कि इस अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन की नजर कब तक पड़ती है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)