आजमगढ़: भरभराकर गिरी छत, पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल

Youth India Times
By -
0

छत पर खेलते समय हुआ हादसा, सभी बच्चे एक ही परिवार के
रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर नगर पंचायत में उस समय हाहाकार मच गया जब एक छत अचानक भरभराकर गिर गयी और उसकी चपेट में आकर पांच बच्चे बुरी तरह घायल हो गये। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर नगर पंचायत में शनिवार की सुबह जर्जर छत पर बच्चे खेल रहे थे। अचानक छत भराभराकर गिर गयी और मलबे में दबकर सलोनी 6 वर्ष, गरिमा 8 वर्ष पुत्रीगण राजू, सूरज 10 वर्ष पुत्र राजू, अन्नू 10 वर्ष पुत्र संतोष, विजय 12 वर्ष पुत्र श्यामसुन्दर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर दौड़े और बच्चों को मलबे से बाहर निकाला। बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी रानीपुर में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां विजय की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जानकारी मिलने पर एसडीएम नवीन प्रसाद सहित चौकी इंचार्ज लालबहादुर बिंद मौके पर पहंुचे गये। उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने स्थानीय लेखपाल को घटना की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)