आजमगढ़: धर्मान्तरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, तीन हिरासत में

Youth India Times
By -
0

जांच में झूठी निकली धर्म परिवर्तन की खबर-एसओ
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर गांव की राजभर बस्ती में मंगलवार को एक घर में इसाई मिशनरी से जुड़े लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंच गई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बस्ती के रहने वाले दीपक राजभर पुत्र स्व० रामप्रसाद राजभर के साथ ही दो धर्मगुरुओं को पूछताछ के लिए थाने ले गई। जांच-पड़ताल के बाद धर्म परिवर्तन की बात असत्य मिलने पर देर शाम सभी को छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जहानागंज पुलिस को सूचना दी गई कि बरहतिर जगदीशपुर ग्रामसभा में श्रीराम मोड़ (बवाली मोड़) के समीप एक मकान में कुछ महिलाएं एकत्रित हैं, जहां प्रार्थना सभा के नाम पर ईसाई धर्म के धर्मगुरु वहां एकत्र हुई महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर सभी को थाने ले आई। मामले की जांच के बाद पाया गया वहां धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि गरीबी का दंश झेल रहे तथा प्रेतबाधा से ग्रसित लोग इसाई धर्मगुरुओं से अपने लिए प्रार्थना करा रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिह का कहना है कि एक मकान में काफी संख्या में महिलाएं एकत्रित थीं। वहां एक धर्म विशेष से जुड़े लोगों द्वारा प्रवचन किया जा रहा था। इस बात को लेकर खबर फैला दी गई की वहां धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है जबकि ऐसी कोई बात नहीं थी। ऐसे में हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)