आजमगढ़: सपा ने करूणाकांत मौर्य को घोषित किया स्नातक एमएलसी प्रत्याशी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की एक बैठक सोमवार को जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद गोरखपुर से स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी करूणाकांत मौर्य को घोषित किया है। पार्टी कार्यालय पर करूणाकांत मौर्य का जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी ने निर्णय लिया कि लोकसभा उपचुनाव नगर पंचायतों के चुनाव एवं स्नातक एमएलसी के चुनाव की तैयारी बैठक कर सबकी जिम्मेदारी तय की गई।
स्वागत से अभिभूत स्नातक एमएलसी चुनाव प्रत्याशी करूणाकांत मौर्य ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो सम्मान मुझे दिया है उसका मौर्य समाज सदा आभारी रहेगा तथा उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर मैं खरा उतरूंगा। बैठक में समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने गांवों में जाति विशेष के लोगों का वोट काट कर बड़े पैमाने पर धांधली करवाया और मतगणना के दौरान सरकार के इशारे पर रिकाउन्टिंग कराकर जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने का काम किया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि 7 मई 2022 को सभी विधानसभा की बैठक होंगी और जिले से प्रभारी पदाधिकारी बनाकर दसों विधानसभा में भेजा जाएगा। बैठक में पूर्वमंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहाकि योगी सरकार के निर्देश पर धर्मजाति के आधार पर उत्पीड़न व प्रतिशोधात्मक कार्यवाही की जा रही हे। बुल्डोजर आंतकवाद व सामंतवाद का प्रतीक हो गया है। पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाया। संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया। बैठक में रामदुलार राजभर, सगड़ी विधायक डा एचएस सिंह पटेल, विधायक कमलाकांत राजभर, विधायक रमाकांत यादव, विधायक पूजा सरोज, विधायक अखिलेश यादव, अशोक यादव जिला प्रवक्ता, देवनाथ साहू, अजीत कुमार, संतोष गौतम, विरेन्द्र यादव, डा हरिराम यादव, शिवसागर यादव, रामाश्रय चौहान, अशोक यादव, भानुमति सरोज मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)