आजमगढ़: सीडीओ ने रोका 35 एडीओ व सचिव का एक माह का वेतन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जूम वीसी में सुबह 6.30 बजे सामुदायिक शौचालय बंद होने के संबंध में अनुपस्थित होने पर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब 17 विकास खंडों के 35 सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ पंचायत), ग्राम संचिव और संबंधित स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) ने नहीं दिया। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने प्रकरण को गंभीरता से लिया तो डीपीआरओ लालजी दुबे ने सभी संबंधित एडीओ पंचायत एवं ग्राम सचिव का एक माह (मई माह) का वेतन और स्वयं सहायता समूह की संबंधित महिलाओं के एक माह मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है। चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में आदेश के अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिन ब्लाकों के एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव और एसएचजी का वेतन व मानदेय रोका गया है। उसमें ब्लाक अहरौला की ग्राम पंचायत बहोरापुर दरगाह, भदया व एदिलपुर ब्लाक अतरौलिया, भुवनाखुर्द ब्लाक अजमतगढ़, अराजी देवारा करखिया व बरडीहा ब्लाक ब्लाक हरैया, बबुरा ब्योहराडीह ब्लाक जहानागंज, बहेलियापार व भवानीपट्टी ब्लाक कोयलसा, अराजी सेमरी, बड़हरडीह, अराजी मल्हपुरवा व भिटेहरा ब्लाक महरागंज, औरंगाबाद, मोलनापुर व छित्तेपुर ब्लाक मार्टीनगंज, बछवल मेंहनगर, दमदियवना ब्लाक मिर्जापुर, दयालपुर व चकिया हुसैनाबाद ब्लाक मुहम्मदपुर, जिगनी ब्लाक पल्हना, आदममऊ ब्लाक फूलपुर, चक सेठवल व चक खैरूल्लाह ब्लाक रानी की सराय, अबाड़ी, भटौली व बिहरोजपुर ब्लाक सठियांव, अरया व बनकट ब्लाक तहबरपुर, बीबीपुर व भुआलपुर ब्लाक तरवां और अहरौलीकृतमलपुर, अवदह, बरदह व बेलाखास ब्लाक ठेकमा शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)