आजमगढ़: पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर 28 मई से

Youth India Times
By -
0

नन्द एकेडमी महिला महाविद्यालय में होगा आयोजन
योग प्रेमी शिविर में शामिल होकर उठायें स्वास्थ्य लाभ-सच्चिदानन्द
आजमगढ़। नन्द एकेडमी महिला महाविद्यालय रोहुआ मुस्तफाबाद बिन्द्राबाजार में पांच दिवसीय/संगीयमय हास्य योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। योग प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रशिक्षण कार्य, रोग के अनुसार प्राणायाम, योगासन तथा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं आवश्यक आयुर्वेद औषधियां के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए विशेष योग की सुविधा प्रदान की जायेगी। योग शिविर 28 मई से 1 जून तक चलेगा। शिविर में प्रातः 05 बजे से प्रातः 07 बजे तक दो घंटे तक योग के माध्यम से विभिन्न रोगों और विकारों को दूर करने की विधियां बताई जायेंगी। महिला महाविद्यालय के प्रबन्धक सच्चिदानन्द यादव ने सभी योग प्रेमियों से इस योग शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)