ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ के जेई को किया निलंबित

Youth India Times
By -
0

कार्यों में लापरवाही एवं लगातार मिल रही शिकायतों पर दिया आदेश

मऊ। जनपद में विद्युत वितरण की खराब व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने मऊ के जे0ई0को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। जे0ई0के खिलाफ कार्यों में लापरवाही एवं लगातार मिल रही शिकायतों को ऊर्जा मंत्री ने गंभीरता से लिया। ऊर्जा मंत्री सोमवार को शक्ति भवन में पूर्वांचल डिस्कॉम के विद्युत व्यवस्था की वास्तविकता जानने एवं इसमें सुधार हेतु अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत एवं सुझाव लिए,जिसमें मऊ के जे0ई0 की लापरवाही एवं उनके खिलाफ कई शिकायतों की बात सामने आई। उन्होंने मऊ के अधिशासी अभियंता को विद्युत आपूर्ति ठीक तरीके से सुनिश्चित न करने पर कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए की जमीनी स्तर पर कार्य करें एवं क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे। ऊर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंता को मोबाइल टीम बनाने एवं इसे जी0पी0आर0एस0 से मॉनिटर करने के भी निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप शेड्यूल के हिसाब से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करने की भी बात कही।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)