आजमगढ़ : बोर्ड परीक्षा के लिए बनाते थे फर्जी प्रवेश पत्र

Youth India Times
By -
0


पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। रानी की सराय पुलिस ने जालसाजी कर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का फर्जी प्रवेश पत्र तैयार करने के मामले में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। कंप्यूटर से परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र तैयार किए थे जिससे दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते समय एक युवक को केन्द्र व्यवस्थापक ने शनिवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
राजेन्द्र स्मारक इंटर कालेज मे हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में शनिवार को परीक्षार्थी मंटू शर्मा पुत्र शंकर के स्थान पर प्रद्युम्न विश्वकर्मा पुत्र मुन्ना लाल परीक्षा देते पकड़ा गया था। केन्द्र व्यवस्थापक अनूप कुमार सिंह ने जांच के दौरान फर्जी पाये जाने पर पुलिस को सूचना देते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में प्रद्युम्न ने बाद बताया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी विजय यादव ने उसे प्रवेश पत्र देकर परीक्षा में बैठने के लिए कहा था। पुलिस ने जब विजय से पूछ ताछ की तो विजय ने बताया कि विपुल यादव जिसकी शहर कोतवाली क्षेत्र में कम्प्यूटर की दुकान है उसी ने स्कैन कर फोटो लगाकर फर्जी ढंग से प्रवेश पत्र बनाया था। रानी की सराय थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि विजय यादव व विपुल यादव के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)