ब्लॉक प्रमुख व बसपा नेता पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला

Youth India Times
By -
0

फर्रूखाबाद। जिले में मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख व उनके भाई पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। ब्लॉक प्रमुख के बड़े भाई बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे इंस्पेक्टर हत्याकांड में मैनपुरी जेल में बंद हैं। मोहम्मदाबाद कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे उर्फ बब्बन और उनके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। आरोप है कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसापुर निवासी ब्लाक प्रमुख अमित दुबे और उनके भाई अनुराग दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी, बिजली चोरी, गैंगस्टर, व्यापारी पर जानलेवा हमला सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ब्लॉक प्रमुख व उनके भाई जनता में भय व्याप्त करने की कोशिश करते हैं। अनुराग दुबे अभी कुुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट से कासगंज जेल से जमानत पर छूटकर आए हैं। उनके बड़े भाई बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे ठेकेदार शमीम व इंस्पेक्टर रामनिवास हत्याकांड में मैनपुरी जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ जिला प्रशासन रासुका की कार्रवाई कर चुका है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि ब्लाक प्रमुख व उनके भाई के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। उसकी शहर के साथ कन्नौज की भूमि भी चिह्नित की गई है। बैंक खातों व वाहनों पर भी प्रशासन की नजर है। इनकी बिक्री पर जिलाधिकारी ने रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर संपत्ति अर्जित करने का स्रोत पूछा है। सही जवाब न देने पर संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई होगी। दरोगा ने मैनपुरी जिला जेल पहुंचकर अनुपम को नोटिस तामील कराई है। अनुपम के भाई और सहयोगी को भी नोटिस जारी की गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)