आजमगढ़: दुष्कर्म, अपहरण व छेड़खानी के चार आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान के क्रम में पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़खानी व अपहरण के मामले में आरोपित चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बरदह थाने की पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पीड़ित युवती से धनउगाही एवं शारीरिक शोषण करने के आरोप में दो युवकों को मंगलवार की सुबह जीवनी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि विगत वर्ष 12 नवंबर को बरदह क्षेत्र के रहने वाले तीन युवक मोबाइल फोन की मदद से क्षेत्र की निवासी एक युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसका शारीरिक शोषण करने के साथ ही 50 हजार रुपए की मांग कर दी। लोकलाज के भय से पीड़िता ने आरोपी युवकों को 30 हजार रुपए सुपुर्द कर दिया और शेष रकम बाद में देने को कहा। आरोप है कि बकाया रकम की वसूली करने पीड़िता के घर पहुंचे तीनों युवक उसके घर में घुसकर पीड़िता के साथ बारी-बारी से मुंह काला किए। लगातार शारीरिक शोषण का शिकार होती रही पीड़िता ने मजबूर होकर स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच कर रही पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली की उपरोक्त मामले में आरोपित दो युवक क्षेत्र के जीवली मोड़ पर मौजूद हैं। सटीक सूचना मिलने पर बरदह थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सहयोगियों के साथ छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी नीरज यादव पुत्र सुभाष यादव तथा श्यामसुंदर पुत्र इंद्र बली क्षेत्र के रवनियां गांव के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं मेंहनगर थाने की पुलिस ने मंगलवार कि सुबह स्थानीय कस्बा स्थित रोडवेज इलाके से 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में नामजद युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया इम्तियाज अहमद उर्फ मोहन पुत्र मोहम्मद हदीस अहमद जहानागंज थाना क्षेत्र के टांड़ी गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व विद्यालय जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी करने के मामले में आरोपित युवक को मंगलवार की दोपहर रामगढ़ तिराहे से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया किशन पासवान पुत्र लोरिक क्षेत्र के ग्राम बांसगांव का निवासी बताया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)