आज़मगढ़ : प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


पकड़े गए लोगों में दिल्ली निवासी युवक व दो महिलाएं भी शामिल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। बिलरियागंज थाने में शनिवार को प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रविवार की सुबह उक्त मामले में वांछित दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में दिल्ली निवासी एक युवक भी शामिल है।
बिलरियागंज थाने में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली जनता को प्रार्थना सभा के नाम पर बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायत करने वाले लोग धर्म परिवर्तन कराने जैसा कुकृत्य करने वाले लोगों की तलाश में जुटे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली की धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग क्षेत्र के अंडाखोर तिराहे पर मौजूद हैं और कहीं जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे हैं। शिकायत करने वालों ने बिलरियागंज कस्बे के नए चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थानाप्रभारी ओमप्रकाश यादव को इस बात से अवगत कराया। पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने वहां मौजूद दो महिलाओं समेत चार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उनके कब्जे से कुछ धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों में राकेश कुमार पुत्र संतोष चौधरी निवासी विनय नगर थाना क्षेत्र बदरपुर जिला दक्षिण पूर्व दिल्ली, अजय कुमार पुत्र चंद्रदेव हरिजन ग्राम बनकट थाना तहबरपुर, रीना देवी पत्नी चंद्रिका राम ग्राम मोलनापुर थाना सरायमीर तथा गीता देवी पत्नी सुग्रीव कुमार स्थानीय ग्राम अंडाखोर के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)