आज़मगढ़ : गैर ईरादतन हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने बीते 16 अप्रैल को पल्हना धाम स्थित मेले में शराब पीकर पशु बलि का प्रसाद मांगने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के लिए जिम्मेदार दो युवकों को बुधवार कि सुबह मेंहनगर क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे से गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि मेहनगर थाना क्षेत्र के इनोवल ग्राम निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र सुभाष अपने परिवार के साथ पल्हना धाम मेले में गया हुआ था। मन्नत पूरी होने पर देवी को दी गई पशु बलि के बाद परिवार के लोग वही मांस पका कर प्रसाद ग्रहण करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच वहां नशे की हालत में पहुंचे कुछ युवक मांग रूपी प्रसाद की मांग करने लगे। इनकार करने पर नशे में धुत युवक मारपीट पर आमादा हो गए देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई अवधेश कुमार ने देवगांव कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित दो आरोपी मेंहनगर क्षेत्र के धरनीपुर गांव स्थित ईंट भट्टे के पास देखे गए हैं। पुलिस तत्काल बताए गया स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद दो आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में चुलबुल मुसहर पुत्र प्रकाश ग्राम कनुवानी थाना केराकत जनपद जौनपुर तथा पलकधारी राजभर पुत्र सल्टन ग्राम बासुपुर थाना मेंहनगर के निवासी बताए गए हैं। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)