मऊ: परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर होगी सख्त कार्रवाई- जिलाधिकारी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। यूपी बोर्ड में परीक्षा में अंग्रेजी का पर्चा आउट होने के बाद प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दिया है। बोर्ड परीक्षा में सुचिता कायम रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने देने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी चौकस नजर आ रहे हैं। इसकी बानगी शुक्रवार को देखने को मिली। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक डीआईओएस के साथ सिटी मजिस्ट्रेट आदि ने मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम चेक किया साथ ही निर्धारित समय से पूर्व स्ट्रांग रूम न खोलने और किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने देने को लेकर केंद्र व्यवस्थापको को सचेत किया। शुक्रवार को सबसे पहले काझा खुर्द गांव विस्तृत श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। वहां कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम को देखा और वहां लाकर आदि को चेक किया। इसके बाद वह खुरहट स्थित बाबा लोधी दास इंटर कॉलेज पहुंचे वहां भी उन्होंने परीक्षा की सूचिता का जायजा लिया और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद वह खुरहट स्थित हरिहर बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके बाद पूरा अमला मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के टाउन इंटर कॉलेज, पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज, और नेशनल इंटर कॉलेज में पहुंचा वहां परीक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम और पेपर रखे जाने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी हालत में समय से पूर्व ना तो स्ट्रांग रूम खोला जाए और ना ही कॉलेज में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का उपयोग करने दिया जाए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आगाह किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)